सिसवा क्षेत्र में नदी में नहाते समय तीन सहेलियां डूबी, एक की हुई दर्दनाक मौत, हादसे के बाद गांव में मचा कोहराम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोठीभार थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ऋषि पंचमी पर नदी में नहाने गईं तीन सहेलियां डूब गई जिसे ग्रामीणों ने निकालकर घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
ऋषि पंचमी के अवसर पर कोठीभार थाना क्षेत्र के मटियारियां गांव के मंझरिया टोला निवासी काजल(15) प्रीति(17) तथा प्रीति(16) अपने मां के साथ तड़के सुबह नदी में स्नान करने गईं थीं।तीनों सहेलियां नदी के गहराई को समझ नही सकीं तथा नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाने से डूब गईं। आस पास के लोग सहेलियों को डूबते देख मौके पर पहुंच नदी से तीनों को बाहर निकाल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घुघली ले गए। चिकित्सक ने जांच के बाद काजल को मृत घोषित कर दिया तथा दो अन्य लड़कियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर वापस भेज दिया।बताया जा रहा है कि परिजन काजल के शव को घर लाए तथा अंतिम संस्कार कर दिया।
इस मामले में जब कोठीभार थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन कई बार रिंग होने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची